-->
हरियाणा में स्कूल फिर हुए गुलजार, छात्रों में उत्साह का माहौल, कोरोना नियमों का रखा जा रहा खास ध्यान

हरियाणा में स्कूल फिर हुए गुलजार, छात्रों में उत्साह का माहौल, कोरोना नियमों का रखा जा रहा खास ध्यान

हरियाणा न्यूज: 40 दिन के अंतराल के बाद गुरूवार से फिर स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुल गए हैं। इससे पूर्व 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही थी। आज से पहली से 9वीं कक्षा के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि, स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को माता-पिता से लिखित अनुमति लेकर स्कूल आना होगा। स्कूलों में फिलहाल उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं है।

ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। स्कूलों में प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिनका तापमान बढ़ा हुआ मिलता है उन बच्चों को वापिस भेजा जा रहा है। कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही प्रार्थना सभाओं का आयोजन नहीं हो रहा। बच्चों के हाथ सैनेटाइज भी करवाए जा रहे हैं।

राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर की प्राचार्या कुलदीप कौर ने कहा कि पहले दिन बच्चों की संख्या कम है। कल विभाग से लेटर देरी से मिली इसलिए बच्चों को समय पर सूचना नहीं मिली। कल से बच्चों की संख्या बढ़ जाएगी। जिससे स्कूल में बच्चों की संख्या में हिसाब से दो सत्रों में लगेगा। पहली से बारहवीं तक के बच्चों के स्कूल आने पर कोविड नियमों की पालना भी करवाई जा रही है।

वहीं छात्रो ने बताया कि स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं से उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पा रही थी। अब कक्षाओं में वे तैयारी अच्छे से हो पाएगी।


 

0 Response to "हरियाणा में स्कूल फिर हुए गुलजार, छात्रों में उत्साह का माहौल, कोरोना नियमों का रखा जा रहा खास ध्यान"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article