-->
IPS अधिकारी के घर मेड से मारपीट व बर्बरता का मामला आया सामने

IPS अधिकारी के घर मेड से मारपीट व बर्बरता का मामला आया सामने

हरियाणा के पंचकुला में सीनियर आईपीएस अधिकारी के घर में काम करने वाली मेड के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अधिकारी हरियाणा कैडर के सीनियर IPS ऑफिसर हैं और पंचकूला में उच्च पद पर तैनात है। यह मामला उस समय सामने आया जब पीड़ित लड़की के पिता ने अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचार के बारे में थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़िता के पिता की दुखभरी दास्तां सुनकर हर कोई सन्न रह गया।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आईपीएस के घर में एक गड्ढे में पानी डालकर पतला कपड़ा पहना कर घंटो तक खड़ा रहने को कहा जाता था। वह ठंड के मारे ठिठुरती रहती लेकिन उसे बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। हाथ पैर बांधकर उसके साथ पिटाई की जा जाती थी। 48 घंटे तक उसे भूखा प्यासा रखने के बाद केवल चार ब्रेड ही खाने को दी जाती थी।  

बता दें कि पिछले साल फरवरी 2021 में पीड़िता उस सीनियर अधिकारी के यहां काम करने के लिए गई थी। काम करने के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता के परिजन उससे फोन पर बात करना चाहते थे, लेकिन घर वालों से बात नहीं कराई जाती थी। आखिर में अक्टूबर 2021 में पीड़िता के पूरे परिवार ने उन अफसर के घर जाकर अपनी बेटी से मिलने की कोशिश की।  लेकिन अधिकारी के घर वालों ने पीड़िता के परिवार वालों से उसे मिलने नहीं दिया बल्कि उन्हें वहां से भगा दिया गया। 4 फरवरी को पीड़िता के पिता के पास एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमे बताया कि उनकी बेटी की हालत बहुत बुरी है और पंचकूला में एक राम मंदिर के पास वह बेसुध हालत में पड़ी हुई है। 

पीड़िता के परिजन वहां पहुंचे जब तक मंदिर के लोगों ने उन्हें कपड़े देकर उसे मंदिर में ही सुला दिया था। पीड़िता के घर वाले वहां पहुंचकर उसे दिल्ली के फतेहपुर बेरी ले आए। उसके बाद इन लोगों ने दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पीड़िता की हालत बेहद खराब थी लिहाजा उसे तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। घंटों के इलाज के बाद भी पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।

मामले में दिल्ली पुलिस ने ज़ीरो FIR दर्ज कर जांच पंचकूला DCP को ट्रांसफर कर दी है।अब देखना होगा कि आरोपी IPS अधिकारी पर कार्रवाई कि जाती है या नहीं।


 

0 Response to "IPS अधिकारी के घर मेड से मारपीट व बर्बरता का मामला आया सामने"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article