-->
लग्जरी सुविधा के नाम पर निजी बस संचालक प्रवासियों से वसूल रहे मनमाना किराया

लग्जरी सुविधा के नाम पर निजी बस संचालक प्रवासियों से वसूल रहे मनमाना किराया

बसों की लग्जरी सुविधा के नाम पर गंतव्य तक जाने के लिए निजी बस संचालक प्रवासियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। आपको बता दें कि यूपी जाने वाले प्रवासियों से 3 हजार और बिहार के लिए 4 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। ऐसे में सूचना मिलने पर आटीए सचिव ने एक टीम गठित की है। वहीं टीम ने 2 बसों के चालान कर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

 

दरअसल, कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए रेलवे ने ट्रेन संचालन सीमित मात्रा में किया हुआ है। इसका फायदा निजी बस संचालक उठा रहे हैं। वो बिना परमिट के दूसरे प्रदेशों तक सवारी ढो रहे हैं। श्रमिकों से लग्जरी बसों में सफर के नाम पर मनमाना किराए की वसूली की जा रही है।

 

जब से बिहार व यूपी की सरकारों ने अनलॉक का दायरा बढ़ाया है। ऐसे में निजी बस संचालक सभी नियमों को दरकिनार करते बसों का संचालन कर रहे हैं। ऐसे बस संचालक परमिट का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं, ओवरलोड सवारियां भरकर प्रवासी मजदूरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं।



यह भी देखें : इंडियन आइडल 12 में दिखेंगी राखी सावंत, वीडियो साझा कर कहा- दिल थाम कर बैठ जाओ, धमाका होने वाला है 

0 Response to "लग्जरी सुविधा के नाम पर निजी बस संचालक प्रवासियों से वसूल रहे मनमाना किराया"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article