-->
70 दिन बाद देश में आए सबसे कम कोरोना केस, लेकिन डरा रहे हैं मौत के आंकड़ें

70 दिन बाद देश में आए सबसे कम कोरोना केस, लेकिन डरा रहे हैं मौत के आंकड़ें

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देशभर में हाहाकार मचाया हुआ है। आए दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सरकारें लाख कोशिशें कर रही हैं लेकिन महामारी की स्थिती लगातार देश में भयंकर होती जा रही है। हालांकि कुछ दिनों से कोरोना के नए केसों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां 84 हजार 332 नए केस सामने आए हैं।

इन नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155  हो गई है। बता दें कि देश में एक दिन के अंदर 4002 लोगों ने दम तोड़ा है। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 3 लाख 67 हजार 81 पहुंच गया है। हालांकि इस समय देश में कुल 10 लाख 80 हजार 690 एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।


 

0 Response to "70 दिन बाद देश में आए सबसे कम कोरोना केस, लेकिन डरा रहे हैं मौत के आंकड़ें"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article