-->
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी

राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को एक बार फिर राज्यसभा को संबोधित किया। बता दें कि आज सदन में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद समेत 4 सांसदों को विदाई दी जा रही है। जिसे लेकर पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ देश की भी सोचते हैं। उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। जब मैं चुनावी राजनीति में नहीं आया था, तब गुलाम नबी आजाद और मैं लॉबी में बात कर रहे थे।इस दौरान एक आतंकी घटना के बाद गुलाम नबी आजाद के साथ फोन पर हुई बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी सदन में भावुक हो गए।

पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो यहां के घर में बगीचे को संभालते हैं, जो कश्मीर की याद दिलाता है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के यात्रियों पर जब आतंकवादियों ने हमला किया, सबसे पहले गुलाम नबी आजाद जी का उनके पास फोन आया। वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, फोन पर गुलाम नबी आजाद के आंसू रुक नहीं रहे थे।


यह भी पढ़ें : 33 लाख किसानों को लौटाना होगा PM किसान निधि योजना का पैसा, नहीं मिलेगी किस्त, जानिए वजह


 

0 Response to "राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article