-->
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डीएसपी का फ्लैग मार्च, लोगों को दी चेतावनी

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डीएसपी का फ्लैग मार्च, लोगों को दी चेतावनी

हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 3 मई से 10 मई तक लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस ने अपनी ड्यूटी संभाल ली है। इसको लेकर जुलाना में डीएसपी धर्मवीर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला हालांकि सुबह से लेकर शाम तक लॉकडाउन का मिला जुला असर देखने को जुलाना में मिला।

दुकानदारों में इस बात को लेकर असमंजस बना रहा कि किस समय मार्केट खुलेगी और किस समय बंद होगी। वहीं, फ्लैग मार्च के दौरान जुलाना थाना के प्रभारी चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने गस्त की और शहर में स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी धर्मवीर खरब ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन सरकार द्वारा लगाया गया है। जिसको संपूर्ण रूप से लागू करने के लिए पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है और उसी का जायजा लेने के लिए आज फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

इस दौरान ऐसे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो बिना आवश्यकता के घर से बाहर घूम रही हैं और मार्केट में उन दुकानों को भी बंद करवाया गया जो अनावश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आती है। वहीं, अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने में अपनी ड्यूटी निभाएं।


 

0 Response to "लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डीएसपी का फ्लैग मार्च, लोगों को दी चेतावनी"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article