-->
नाखून बताएंगे आपकी सेहत का हाल, इन बड़ी बीमारियों के हो सकते है लक्षण

नाखून बताएंगे आपकी सेहत का हाल, इन बड़ी बीमारियों के हो सकते है लक्षण


क्या आप जानते है कि नाखून हमारी सेहत का संकेत देते है। आयुर्वेद के अनुसार, नाखून देखकर सेहत कितनी अच्छी है इसका पता लगाया जा सकता है। इसलिए जिस तरह से शरीर को पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार नाखूनों को भी पर्याप्त पोषण की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं किस तरह के नाखून कैसी बीमारी की ओर संकेत कर सकते हैं।


1. बहुत हल्के नाखून:  हल्के नाखून होना कभी-कभी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं।   इनसे एनीमिया,  दिल से जुड़ी बीमारियां, लिवर संबंधित समस्या और कुपोषण आदि समस्याएं हो सकती हैं।  

2. ज्यादा सफेद नाखून:  अगर आपके नाखूनों का रंग ज्यादातर सफेद है तो ये लिवर संबंधित समस्या हो सकती है। ऐसे नाखून हेपेटाइटिस जैसी बीमारी की ओर संकेत करते हैं।

3. पीले नाखून:  पीले नाखूनों का सबसे सामान्य कारण फंगल इंफेक्शन हो सकता है। जैसे-जैसे संक्रमण ज्यादा होता जाता है। वैसे नाखून की परत मोटी होकर टूट जाती है। कुछ मामलों में पीले नाखून थायराइड रोग, फेफड़े की बीमारी, डायबिटीज या सोरायसिस जैसी गंभीर समस्याओं का कारण हो सकते हैं.

4. नीले रंग: के नाखून होने का मतलब है शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. यह फेफड़ों से संबंधित बीमारी एम्फिसीमा की ओर संकेत हो सकता है।

5. रूखे नाखून: रूखे और टूटे हुए नाखून खराब पोषण की निशानी होते हैं। नाखूनों का रूखा होना या टूटना थायरॉयड की समस्या की ओर संकेत कर सकता है।


 

0 Response to "नाखून बताएंगे आपकी सेहत का हाल, इन बड़ी बीमारियों के हो सकते है लक्षण"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article