-->
ट्रेनों में इसी महीने से शुरू होने जा रही है खास सेवा, जानिए क्या होगी खास सुविधाएं

ट्रेनों में इसी महीने से शुरू होने जा रही है खास सेवा, जानिए क्या होगी खास सुविधाएं

नई दिल्ली: ट्रेनों में यात्रियों को जल्द ही इण्डियन रेलवे की ओर से मनोरंजन के लिए खास सुविधा मिलने वाली हैं। रेलवे पीएसयू रेलटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि बहु प्रतीक्षित कंटेंट ऑन डिमांड सेवा इस महीने शुरू की जाएगी। इसके तहत यात्रियों को ट्रेनों में प्रीलोडेड मल्टीलिंगुअल कंटेट के जरिए फिल्म, समाचार, म्यूजिक वीडियो और जनरल इंटरटेनमेंट प्रदान किया जाएगा।

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा, बफर-फ्री सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए मीडिया सर्वर को डिब्बों के अंदर रखा जाएगा। यात्री चलती ट्रेन में अपने मोबाइल में बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे और समय-समय पर कंटेंट अपडेट होती रहेगी।

इस सेवा को 5,723 उपनगरीय ट्रेनों में चालू किया जाएगा। इसके अलावा 8,731 ट्रेनों और वाई-फाई से लैस 5,952 से अधिक स्टेशनों पर चालू किया जाएगा।

ट्रेनों और स्टेशनों में COD सेवा प्रदान करने के लिए रेलटेल ने मार्गो नेटवर्क्स कंपनी से साझेदारी की है। ये कंपनी जी एंटरटेनमेंट की सहायक है। बता दें कि इस सेवा को दो सालों में लागू कर दिया जाएगा और कंटेंट पेड और अनपेड फॉर्मेंट में 10 सालों के लिए करार किया गया है।

यह भी पढ़ेें : आज फिर बढ़े तेल की कीमतों के दाम, 24-25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल


 

0 Response to "ट्रेनों में इसी महीने से शुरू होने जा रही है खास सेवा, जानिए क्या होगी खास सुविधाएं"

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article